पनियरा में 2 साल के बच्चे की लाश टेमर नाले में मिली, घर के बाहर खेलते समय हुआ था लापता, जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पनियरा क्षेत्र के महुअवां शुक्ल गांव के खास टोला निवासी रधुवीर चौहान के दो साल के मासूम का शव घर से करीब तीन किमी दूर नेवासपोखर के परसहवा टोले में स्थित टेमर नाले में मिला है। दो साल के मासूम के मौत की खबर मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज़ दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। मासूम घर के बाहर खेलते हुए हुए हुआ लापता बताया जा रहा है कि मासूम सत्यबीर सुबह घर से खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। आनन फानन में परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिए लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। घंटो बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए। कुछ देर बाद टेमर नाले के किनारे भैंस चराने गए लोगों ने मासूम का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची